यूएई में हो सकते हैं आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच, BCCI सीईओ के प्रस्ताव से सहमत हैं फ्रेंचाइजी
कोरोना वायरस मामलों की वजह से बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
बीसीसीआई (BCCI) के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई में करने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई 14वें आईपीएल सीजन का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले करना चाहती है।
हालांकि भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी अगस्त-सितंबर में होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में होंगे। अमीन ने यूएई को ध्यान में रखकर आईपीएल के लिए एक शेड्यूल तैयार किया है। हालांकि वेन्यू को लेकर आखिरी फैसला बोर्ड का होगा। 29 मई को होने वाले एजीएम बैठक के बाद बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर फैसला सुनाएगी।
कोविड महामारी की वजह से बीसीसीआई ने 13वें आईपीएल सीजन का आयोजन यूएई में कराया था जो कि सफल रहा था। हालांकि बोर्ड ने 14वें सीजन का आयोजन भारत में कराने का फैसला किया लेकिन फ्रेंचाइडियों के बायो बबल के अंदर लगातार बढ़ते कोविड मामलों की वजह से टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा।
सीईओ अमीन ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए एक नहीं बल्कि दो शेड्यूल तैयार किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक सीईओ ने यूएई को पसंदीदा विकल्प बताया है। हालांकि दूसरा शेड्यूल यूके को बतौर वेन्यू ध्यान में रखकर बनाया गया है।
बीसीसीआई यूके को भी विकल्प के तौर पर देख रही है। बता दें कि यूके में आईपीएल का आयोजन आज तक नहीं किया गया है। हालांकि इंग्लैंड ने भारत के इस मशहूर टूर्नामेंट के आयोजन में कई बार दिलचस्पी दिखाई है।
COMMENTS