पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) को लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर हुए विवाद ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारत के प्रदर्शन पर नकारात्मक असर डाला है। साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने ये भी कहा कि कोहली को कप्तानी से हटाने के फैसला ने टीम इंडिया को डेड एंड पर लाकर खड़ा कर दिया है।
यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेट बाज विद वहीद खान’ पर अपनी बातचीत के दौरान कहा, “ये अब एक डेड एंड तक पहुंच गया है। और डेड एंड में कुछ भी नहीं है। कोई रास्ता नहीं। ये किसकी योजना थी, ये काम नहीं किया। ये गलत था और इसका उल्टा असर हुआ। तथ्य ये है कि जब कोई खिलाड़ी लगभग 10 सालों से किसी टीम का नेतृत्व कर रहा होता है, तो उसकी जड़ें टीम की गहराई से समा जाती हैं। आपको इसे नहीं तोड़ना चाहिए। ये एक बुरा उदाहरण पेश करता है।”
कोहली और बीसीसीआई के बीच के कथित विवाद एक महीने बाद शुरू हुई जब कोहली ने टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें वनडे कप्तान की भूमिका से हटा दिया गया था।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा किया था कि उन्होंने और बोर्ड के सदस्यों ने कोहली से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था। हालांकि कोहली ने बोर्ड के साथ किसी भी संचार से इनकार किया। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें टीम चयन बैठक से 90 मिनट पहले वनडे कप्तानी हटाने के बारे में सूचित किया गया था।
मामला और भी आगे बढ़ गया जब मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बोर्ड अध्यक्ष गांगुली के शब्दों को दोहराया। विवाद बढ़ा और तीन हफ्ते बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। इस उथल-पुथल के बीच, भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और फिर वनडे सीरीज गंवा दी।