लंदन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ट्रेविस हेड की तुलना महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ की है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ पहले दिन हेड शानदार सेंचुरी बनाकर नाबाद लौटे. बुधवार को लंदन के ओवल मैदान पर हेड ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बनाए हैं.
आईसीसी से बात करते हुए पोंटिंग ने हेड की तुलना गिलक्रिस्ट से की. उन्होंने यह भी कहा कि जितनी तेजी से गिलक्रिस्ट ने कभी रन बनाए हेड उससे भी तेजी से बना रहे हैं. हेड ने नाबाद 146 रन बना लिए हैं और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
पोंटिंग ने कहा, ‘वह गिलक्रिस्ट की तरह हैं. दरअसल, वह शायद इतनी तेजी से रन बना रहे हैं जितना तेजी से गिलक्रिस्ट ने कभी बनाए होंगे. उनका स्ट्राइक रेट इस पूरे WTC क्वॉलिफिकेशन के दौरान 81 का रहा है, जो 500 से ज्यादा रन बनाने वाले किसी भी अन्य बल्लेबाज से ज्यादा है.’
उन्होंने यह भी कहा कि हेड का कॉन्फिडेंस हर मैच के बाद बढ़ रहा है. वह पारी की शुरुआत में ही चौके लगाते हैं. यही आपको एक मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज से चाहिए होता है. हेड ने 156 गेंद पर 146 रन बनाए हैं. इसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल है.
पोंटिंग ने आगे कहा, ‘हर मैच के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है. उनकी स्ट्राइक रेट ऊपर ही जाती रहती है. वह पारी की शुरुआत में ही चौके लगाकर गेंदबाजों को दबाव में डाल देते हैं, आप एक मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज से यही चाहते हैं और बीते दो साल से वह शानदार तरीके से ऐसा कर रहे हैं.’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि हेड पारी की शुरुआत में ही खराब गेंदों पर तो शॉट लगाते हैं इससे विपक्षी टीमों के लिए अच्छा नहीं है. हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 251 रन की साझेदारी की है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. स्मिथ ने भी नाबाद 95 रन बना लिए हैं.
पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब वह शुरुआत में ही बल्लेबाजी करने आएं तो आपको अपना प्लान बिलकुल सही तरीके से प्रयोग में लाना पड़ेगा. अच्छा तो यही रहेगा कि उनके खिलाफ ज्यादा अटैक न किया जाए क्योंकि अगर आपने कोई भी खराब गेंद फेंकी, तो वह उस पर जोरदार शॉट खेलेंगे. वह सीख गए होंगे कि पहली पारी में उन्होंने हेड को किस तरह की गेंदबाजी की है. बेशक वह दूसरी पारी में बेहतर करेंगे.’