Advertisement

T20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश के हाथों कैसे हारा ऑस्ट्रेलिया? रिकी पोंटिंग ने बताया कारण

बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था, वहीं कंगारू टीम ने इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले निराशाजनक प्रदर्शन किया.

T20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश के हाथों कैसे हारा ऑस्ट्रेलिया? रिकी पोंटिंग ने बताया कारण
Updated: August 14, 2021 3:18 PM IST | Edited By: Rajender Gusain

बांग्लादेश ने हाल ही में संपन्न टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी. टी20 विश्व कप से पहले कंगारू टीम का इस कदर शर्मनाक प्रदर्शन सभी को हैरान कर गया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 'जानकारी की कमी और स्किल' को खराब प्रदर्शन का कारण बताया है.

पोंटिंग ने सेन रेडियो शो के दौरान ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन से कहा, "जानकारी की कमी और बांग्लादेश के वातावरण में स्किल की कमी दिखी."

उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे याद है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए यह उतार-चढ़ाव भरा रहा है, विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में, लेकिन हमने हमेशा श्रीलंका और भारत के खिलाफ सीमित ओवरों के खेल में प्रतिस्पर्धी होने का तरीका खोजा है."

पोटिंग ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी चीजें अभी नहीं खत्म हुई हैं और उन्हें उम्मीद है कि पूरी तरह से फिट टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में अच्छा करेगी.

पोंटिंग ने कहा, "टी20 विश्व कप अब बहुत दूर नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी फिट और स्वस्थ रहें क्योंकि मुझे अभी भी लगता है कि सभी के फिट रहने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीत सकती है." (आईएएनएस)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement