नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली अब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल करने की क्षमता रखते हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज काफी समय से संघर्ष कर रहा है।
कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। भारतीय बल्लेबाज ने शुरुआत तो की लेकिन वह इन्हें बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। उन्होंने दो टी20 मैचों में सिर्फ 12 रन ही बनाए। कोहली को भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है।
इससे पहले कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस बीच पोंटिंग ने कहा है कि भारतीय टीम को विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करना ही चाहिए। इस साल अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरेगी। साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद, भारत ने अभी तक यह टूर्नमेंट नहीं जीता है।
पोंटिंग ने आईसीसी रीव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैं विपक्षी टीम का खिलाड़ी होता तो मुझे ऐसी भारतीय टीम के खिलाफ खेलने में डर लगता, जिसका हिस्सा विराट कोहली होते।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि उनके लिए कुछ चुनौतियां हैं, यह उनके लिए मुश्किल वक्त है। लेकिन हर महान खिलाड़ी,जिसे मैंने देखा है, के जीवन में यह दौर आता है फिर चाहे वह गेंदबाज हो या बल्लेबाज। वे इससे गुजरते ही हैं। और किसी तरह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इससे उबरते हैं और जवाब देते हैं, और बस कुछ वक्त की बात है जब विराट कोहली भी ऐसा करेंगे। ‘