नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) में भारत को विश्व कप (World Cup) जिताने की क्षमता है और खराब फॉर्म के बावजूद चयनकर्ताओं को उसे टीम में रखना चाहिए. सूर्यकुमार (Suryakumar) टी20 क्रिकेट का अपना फॉर्म 50 ओवरों के क्रिकेट में दोहरा नहीं सके हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में खाता खोले बिना आउट हुए.
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि दुनिया में सभी को पता है कि सूर्यकुमार क्या कर सकते हैं, पिछले एक डेढ़ साल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. मेरा मानना है कि भारत को उस पर भरोसा करना चाहिए क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको विश्व कप दिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह लगातार अच्छा नहीं खेल पा रहा है लेकिन वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है, जैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए एंड्रयू साइमंड्स थे.
वनडे में फ्लॉप रहे हैं सूर्य कुमार यादव:
टी20 इंटरनेशनल में अपनी विस्फोटक पारी से धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. पिछले 11 वनडे मैचों में से 7 मैच में वह दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके हैं. वह पिछले एक साल से वनडे में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सूर्य कुमार यादव तीनों मैच में खाता नहीं खोल सके थे. वह इस सीरीज में मैच की पहली बॉल पर ही आउट हो गए थे, सूर्यकुमार यादव की मौजूदा फॉर्म को देखें तो वह वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम में जगह बनाते नजर नहीं आ रहे हैं. मगर रिकी पोंटिंग का मानना है कि वह बड़े मैचों का खिलाड़ी हैं, उन्हें मौका देने की जरुरत है.
वनडे में सूर्य कुमार यादव का प्रदर्शन:
सूर्य कुमार यादव ने भारत के लिए 23 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.06 की औसत से 433 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम दो अर्धशतक है. उन्होंने साल 2021 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था.
इनपुट- पीटीआई भाषा