ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 50 छक्के, रोहित के बाद दूसरी सबसे तेज 'हाफ सेंचुरी'
पंत ने 45 गेंद पर 46 रन बनाए. अपनी इस पारी में पंत ने दो छक्के लगाए. लेकिन इसमें भी उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए.
चटगांव: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बुधवार को हासिल की.
पंत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 45 गेंद पर 46 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए. पंत ने दिन के दूसरे सत्र में 32वें ओवर में मेहदी हसन मिराज की फुल टॉस गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का मारकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया. इस वक्त पर लगने लगा था कि वह एक बड़ी पारी के लिए तैयार हैं. हालांकि वह अगली ही गेंद पर कट करने के प्रयास में बोल्ड हो गए.
उन्होंने यह उपलब्धि 54 पारियों में हासिल की जबकि उनके नियमित कप्तान रोहित शर्मा 51 पारियों में इस उपलब्धि तक पहुंचे थे. ओवरआल सबसे तेज 50 टेस्ट छक्कों में पंत तीसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी 46 पारियों के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.
पंत इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले आठवें भारतीय बने हैं. इससे पहले यह कारनामा रोहित, वीरेंदर सहवाग, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सौरव गांगुली और रवींद्र जडेजा कर चुके हैं.
मैच की बात करें तो टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन छह विकेट पर 278 रन बनाए.
पुजारा ने 203 गेंद की संयमित पारी में 90 रन बनाए जबकि अय्यर 169 गेंद में 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. अक्षर पटेल (14) दिन की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. बांग्लादेश के लिए ताइजुल इस्लाम ने तीन जबकि मेहदी हसन ने दो विकेट लिए.
भारतीय टीम दिन के शुरुआती सत्र में 48 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत (45 गेंद में 46 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी करने के साथ चौथे विकेट के लिए पुजारा के साथ 64 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करायी.
एजेंसियां
Also Read
- IPL 2023 में पंत को दिल्ली की टीम के साथ देखना चाहते हैं पोंटिंग, वजह जान रह जाएंगे हैरान
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत का न होना बड़ा झटका, रॉबिन उथप्पा ने गिनाईं खूबियां
- एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की पहली प्रतिक्रिया, मैं आने वाले चैंलेज के लिए तैयार हूं
- पंत की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या ODI वर्ल्ड कप तक हो पाएंगे फिट
- ऋषभ पंत की सेहत में हो रहा है तेजी से सुधार, थोड़ी देर खड़े भी रहे क्रिकेटर
COMMENTS