फोटो क्रेडिट- BCCI.TVविशाखापत्तनम: साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच (India vs South Africa) में 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में वापसी करने वाले भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि उन्हें लगा कि बल्लेबाजी में 15 रन पीछे रह गए लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पंत ने कहा, ‘बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें लगा कि 15 रन पीछे रह गए लेकिन उसके बारे में ज्यादा सोचा नहीं। गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। भारत में बीच के ओवरों में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है तो उन पर दबाव रहता है । इस तरह के मैचों में दबाव के बिना खेलने पर ऐसा नतीजा मिलता है।’
भारत के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने तीन और हर्षल पटेल ने चार विकेट लिए।
अच्छी शुरुआत के बाद मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात नहीं है लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद नये बल्लेबाज को आते ही तेज खेलने में मुश्किल आती है। हम अगले मैच में इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।’