MS Dhoni जैसे नहीं, उनसे बेहतर बन सकते हैं रिषभ पंत : पार्थिव पटेल
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग से पहले रिषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का X-फैक्टर बताया है। बता दें कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद 14वें आईपीएल सीजन में पंत दिल्ली फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे। पटेल का कहना है कि पंत टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर बन सकते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में पार्थिव ने कहा, "मुझे लगता है कि रिषभ पंत के पास काफी आत्मविश्वास है और जब आप एक टी20 मैच खेल रहे होते हैं तो आपको यही चाहि होता है। आपको अपने दिमाग में शक नहीं चाहिए होता है और खासकर कि रिषभ पंत जैसे खिलाड़ी को।"
उन्होंने कहा, "वो महेंद्र सिंह धोनी से तुलना के दबाव के नीचे था और उसने वो करने की कोशिश भी की लेकिन वो अपने आप में एक शानदार खिलाड़ी है। उसे धोनी बनने की चिंता नहीं करनी चाहिए। वो एमएस धोनी से बेहतर बन सकता है और अपने दम पर मैच जिता सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि रिषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम होगा।"
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान सीमित ओवर फॉर्मेट स्क्वाड में उनकी वापसी हुई।
पिछले आईपीएल सीजन में पंत ने दिल्ली टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 14 मैचों में 113.95 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे।
COMMENTS