×

ऋषभ पंत को लगा था आउट हैं टिम डेविड, बताया फिर भी क्यों नहीं लिया रिव्यू

ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा था कि टिम डेविड आउट हैं। लेकिन सर्कल में खड़े बाकी खिलाड़ियों को ऐसा नहीं लगा। इसी वजह से उन्होंने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया।

rishabh pant @IPL

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शनिवार को कहा कि उन्हें लगा था कि टिम डेविड (Tim David) पहली ही गेंद पर आउट थे। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि पहली गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया था लेकिन उन्होंने रीव्यू (Rishabh Pant Review) नहीं लिया क्योंकि सर्कल में खड़े ज्यादातर खिलाड़ी संतुष्ट नहीं थे। आखिर में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को यह फैसला भारी पड़ा। डेविड ने कमाल की पारी खेली और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच विकेट से जीत दिला दी। हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। इसे भी पढ़ें- MI vs DC, IPL 2022: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत से प्लेऑफ में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पंत का यह फैसला दिल्ली के इतना भारी पड़ा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डेविड ने सिर्फ 11 गेंद पर 34 रन बनाए। इसमें उन्होंने दो चौके और चार छक्के जड़े। डेविड ने दिल्ली की गिरफ्त से मैच छीन लिया और साथ ही प्लेऑफ का टिकट भी।

पंत ने वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली के आखिरी लीग मैच के बाद कहा, ‘मुझे अहसास हुआ कि शायद गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है लेकिन सर्कल में खड़े खिलाड़ी आश्वस्त नहीं थे। तो मैं पूछा क्या रीव्यू लेना चाहिए। लेकिन आखिर में हमने रिव्यू नहीं लिया।’ इसे भी पढ़ें- RCB Celebration: मुंबई ने दिल्ली को दी मात, जश्न में झूम उठे डुप्लेसिस, मैक्सवेल और विराट

पंत ने कहा कि मैच हमारे हाथ में था लेकिन आखिर में फिसल गया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैच के ज्यादातर हिस्से में हम हावी थे लेकिन जब हम टॉप पर थे तो हमने मैच को फिसल जाने दिया। पूरे टूर्नमेंट में हमारे साथ यही हुआ है। मुझे लगता है कि हमने इस मैच को जीतने जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हम बेहतर अमल कर सकते थे, बेहतर योजनाएं बना सकते थे। पूरे टूर्नमेंट में यही एक चीज हमारे साथ नहीं थी। तो अगले साल हम अपनी गलतियों से सीखते हुए एक मजबूत टीम के रूप में आएंगे।’

trending this week