डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो पंत को दिल्ली किया जा सकता है एयरलिफ्ट
क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है. उनके घुटने और टखने का स्कैन होना बाकी है. पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है
डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि चोटिल भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को चिकित्सीय जरूरत पड़ने पर दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है. खास तौर पर जलने की चोटों के इलाज के लिए प्लास्टिक सर्जरी के उद्देश्य से। पंत शुक्रवार सुबह रुढ़की के पास कार दुर्घटना के शिकार हो गए थे.
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि यदि चिकित्सीय सलाह पर जरूरत पड़ी तो उनका संगठन पंत को देहरादून से नई दिल्ली उनकी प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट करेगा. जेटली ने शनिवार को आईएनएस से कहा कि हम मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के लगातार संपर्क में हैं.
इस बीच सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर गहरा दु:ख जताया. डॉ. रावत ने पंत के रोड एक्सीडेंट में घायल होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पंत के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। घायल क्रिकेटर को देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में रेफर किये जाने पर डॉ. रावत ने मैक्स अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पंत के उपचार में डॉक्टरों की टीम जुटी हैं और वह खतरे से बाहर हैं.
बता दें कि हादसे के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है। उनके घुटने और टखने का स्कैन होना बाकी है। पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है. डॉक्टरों के अनुसार उनके पैर में फ्रैक्च र है, लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं है.
वहीं बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने शनिवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की. मैक्स अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अनिल कपूर ने संवाददाताओं से कहा कि पंत की स्थिति ठीक है. हम उनसे प्रशंसकों के रूप में मिले. आइए हम प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हम उन्हें फिर से खेलते हुए देखें.
अनिल कपूर के साथ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अनुपम खेर ने कहा कि उन दोनों ने युवा क्रिकेटर को खूब हंसायाय खेर ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम पंत, उनकी मां और रिश्तेदारों से मिले. वे सब ठीक हैं। हमने उन्हें खूब हंसाया.
COMMENTS