×

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट-ऋषभ पंत ने 32 गेंद में 64 रन ठोके, दिल्ली की जीत

सर्विसेज़ ने 22 रन से मैच गंवाया, टूर्नामेंट से बाहर

© AFP
© AFP

दिल्ली के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की धमाकेदार फॉर्म जारी है। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में 32 गेंद में शतक लगाने के बाद अब ऋषभ पंत ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी की। पंत ने महज 32 गेंदों में 64 रन ठोके और दिल्ली को सर्विसेज़ के खिलाफ 22 रनों से जीत दिलाई। फिरोजशाह कोटला में खेले गए मैच में ऋषभ पंत ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया और उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। दिल्ली ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 225 रन बनाए जिसके जवाब में सर्विसेज़ की टीम ने 203 रन बनाए और मैच हारकर टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई।

ऋषभ पंत का धमाका
ऋषभ पंत ने क्रीज पर उतरते ही दिल्ली को तूफानी शुरुआत दिलाई। उन्होंने क्रीज पर आते ही चौकों की बरसात कर दी। दूसरी ओर सार्थक रंजन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 25 रन ठोके। हालांकि इस दौरान पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो इसे शतक में तब्दील में नहीं कर सके। पंत और सार्थक रंजन दोनों 90 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद नीतीश राणा ने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से महज 17 गेंद में 30 रन बनाकर दिल्ली के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। ध्रुव शौरे ने 25, ललित यादव ने 22 और कप्तान प्रदीप सांगवान ने महज 9 गेंद में 29 रन बनाकर टीम के स्कोर को 225 रनों तक पहुंचा दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-2nd-test-virat-kohli-fined-25-of-match-fee-for-breaching-icc-code-of-conduct-678542″][/link-to-post]

सर्विसेज़ का भी जबर्दस्त जवाब
सर्विसेज़ ने भी 226 रनों के लक्ष्य का पीछा शानदार अंदाज में किया। उसका पहला विकेट तो महज 4 रन पर गिर गया लेकिन रवि चौहान ने ताबड़तोड़ 23 गेंदों में 53 रन ठोकते हुए टीम को मैच में बनाए रखा। इसके बाद नकुल शर्मा ने 36 गेंद में 53 और विकास हाथवाला ने 23 गेंदों में 36 रन बनाकर सर्विसेज़ को लक्ष्य की ओर बढ़ाया। हालांकि आखिर में दिल्ली के गेंदबाजों ने दम दिखाते हुए सर्विसेज़ को 203 रनों पर समेट दिया। दिल्ली के लिए कुलवंत खेजरोलिया ने 3 और कप्तान प्रदीप सांगवान, विकास टोकस ने 2-2 विकेट झटके।

trending this week