पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हो सकते हैं. उनका मानना है कि पंत पूर्व दिग्गजों सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह लीक से हटकर सोचते हैं.
लतीफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, “केएल राहुल एक अच्छा विकल्प है. उन्होंने अतीत में आईपीएल में पंजाब की ओर से कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया है. लेकिन मुझे लगता है कि भारत को सीमित ओवर फॉर्मेट क्रिकेट में युवा विकल्प की तलाश करनी चाहिए. हो सकता है कि रिषभ पंत जैसा कोई हो, अगर वो अपनी फिटनेस बनाए रखने में सक्षम है.”
उन्होंने कहा, “सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी अलग थे, वो लीक से हटकर सोचते थे. रिषभ पंत उस तरह से सोचते हैं, वो अद्वितीय हैं और उनके पास एक अलग दृष्टिकोण है.”
लतीफ ने ये भी सुझाव दिया कि हार्दिक पांड्या भी भारत के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं अगर वो अंतरराष्ट्रीय टीम में गेंद के साथ लगातार प्रदर्शन कर सकते हैं.
लतीफ ने कहा, “नहीं तो, अगर वो लगातार गेंदबाजी कर सकता है, तो हार्दिक पांड्या भी सीमित ओवर फॉर्मेट की कप्तानी में भारत के लिए एक अच्छा विकल्प है.”