ऋषभ पंत के बारे में सौरभ गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट, फैंस के लिए जानना जरूरी
ऋषभ पंत के बारे में सौरभ गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि पंत इस साल के आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.
नई दिल्ली: ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक दुर्घटना में घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पंत को वहां से मुंबई शिफ्ट किया गया. पंत की तबीयत स्थिर है लेकिन खबरों के मुताबिक वह काफी समय तक मैदान से दूर रहेंगे. पंत के इलाज के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने साफ कर दिया है कि पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में नहीं खेलेंगे. गांगुली हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में जुड़े हैं.
पंत के बारे में कोलकाता में पत्रकारों के साथ बात करते हुए गांगुली ने कहा, 'ऋषभ पंत इस साल आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ संपर्क में हूं. यह एक बहुत अच्छा आईपीएल होगा. हम अच्छा करेंगे लेकिन ऋषभ पंत की चोट का गहरा असर पड़ेगा.
गांगुली इससे पहले 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर सलाहकार जुड़े थे. बीसीसीआई में अध्यक्ष बने जाने के बाद गांगुली इस भूमिका से पीछे हट गए थे. बीते साल अक्टूबर में गांगुली के बाद रोजर बिनी बोर्ड के अध्यक्ष बने.
पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. साल 2021 में उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी. बीते साल टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी और पांचवें स्थान पर रही थी.
Also Read
- IPL 2023: सुनील जोशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पंजाब किंग्स ने स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया
- महिला आईपीएल का मीडिया राइट्स 951 करोड़ में बिका, एक मैच की वैल्यू होगी 7.09 करोड़
- KL Rahul News: एंडी फ्लावर की केएल राहुल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
- ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी, दो हफ्ते में दो बार हुए कोरोना संक्रमित
- ऋषभ पंत के बारे में सौरभ गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट, फैंस के लिए जानना जरूरी
COMMENTS