भारतीय टीम के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बुधवार को संन्यास का ऐलान कर दिया. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. 36 साल के रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिये 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
रॉबिन उथप्पा ट्वीट करते हुए लिखा, “अपने देश और अपने राज्य, कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हालांकि, सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए, और कृतज्ञ हृदय के साथ, मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।” भारत को पहला T20 विश्व कप जिताने में उथप्पा की अहम भूमिका रही थी.
साल 2006 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले उथप्पा ने अपने करियर में 46 वनडे और 13 T20I इंटरनेशनल मुकाबले खेले और कुल 1183 रन बनाए जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। उथप्पा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और आखिरी बार 19 जुलाई 2015 को ब्लू जर्सी में खेलते नजर आए थे.
रॉबिन उथप्पा 2007 में पहला T20I वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे। उथप्पा ने उस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उथप्पा ने 3 बार IPL का खिताब भी अपने नाम किया। यही नहीं, 2014 में वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा करने में भी सफल रहे।
रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में 205 मैच खेले हैं. 205 आईपीएल मैच में उथप्पा ने 4952 रन बनाये हैं, जिसमें 27 अर्धशतक है. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइटराइडर्स, पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे. आईपीएल 2022 में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आए थे.