भारतीय क्रिकेट टीम से ड्रॉप किए गए बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा वापसी को लेकर अब भी उम्मीद लगाए हुए हैं। उथप्पा का कहना है कि यदि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया का दरवाजा फिर से खुल सकता है।
रोहित शर्मा क्यों बनेंगे ‘खेल रत्न’, जानिए आंकड़ों की जुबानी
उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था। वह आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। सोशल मीडिया ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए उथप्पा ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वे कह रहे हैं, ‘मुझे लगता है कि अगर आईपीएल में अच्छा सेशन निकलता है तो मेरे साथ कुछ अच्छी चीजें हो सकती हैं और मुझे भारतीय टीम में भी वापस ला सकती हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं वो इंसान हूं जो हमेशा सकारात्मक रहता है और मैं नकारात्मक स्थितियों में भी उम्मीद की किरण देख लेता हूं। इसलिए मेरी भावना प्रबल है कि भगवान की इच्छा से, मैं एक बार फिर अपना देश का प्रतिनिधत्व करूंगा। मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा।’
IPL Top 5 Fastest Centuries: सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड गेल के नाम, टॉप-5 में एक भारतीय
उन्होंने कहा, ‘जो भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलता है वो अपने देश के लिए खेलना चाहता है। इसलिए मेरा सपना काफी हद तक जिंदा है।’ 34 साल के उथप्पा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं। आईपीएल में उन्होंने 177 मैच खेले हैं और 4,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।