वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शानदार शतक के दम पर पहली पारी में 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही. हेड ने 163 और स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा 4 विकेट झटकने में सफल रहे. वहीं, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट चटकाए. रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर का पीछा करने उतरी भारत की सलामी जोड़ी महज 30 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गई. रोहित शर्मा को कप्तान पैट कमिंस ने 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, शुभमन गिल स्कॉट बौलेंड का शिकार बने. गिल 13 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. भारत की सलामी जोड़ी के फेल होते ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ट्रोल हो रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ” सब के सब आईपीएल वाले हैं.”
दूसरे दिन चायकाल तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 10 ओवर में 37 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. विराट कोहली 4 और चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम इंडिया अभी भी कंगारू टीम के स्कोर से 432 रन पीछे है.