BCCIमैनचेस्टर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां तीन मैचों की वनडे श्रृंखला जीतने के बाद कहा कि कुछ चीजें हैं जिसमें सुधार की जरूरत है लेकिन टीम ने सफेद गेंद के चरण में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह शानदार है।
इंग्लैंड को निर्णायक वनडे में पांच विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद रोहित ने कहा, ‘‘नतीजे से काफी खुश हूं। हम बतौर टीम सफेद गेंद के क्रिकेट में कुछ हासिल करना चाहते थे और हमने किया। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आगे बढ़ते हुए हमें कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है लेकिन प्रयासों से खुश हूं। हम पिछली बार यहां हार गये थे। यहां जीतना आसान नहीं है लेकिन हमने जिस तरह से सफेद गेंद का चरण खेला, वह शानदार है।’’
रोहित ने कहा, ‘‘मध्य के ओवरों में इन बल्लेबाजों ने ज्यादा लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की थी। हमें ऋषभ और हार्दिक से यह देखने को मिली, दोनों शानदार खेले। कहीं भी नहीं लगा कि वे घबरा रहे थे। उन्होंने शानदार शॉट खेले। ’’
युजवेंद्र चहल के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वह टीम का काफी अहम सदस्य है, उसे इतना अनुभव है और वह सभी प्रारूपों में गेंदबाजी कर रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पिछले T20 विश्व कप में नहीं खेला था। लेकिन उसने जिस तरह वापसी की, उससे खुश हूं। ’’
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 113 गेंद में 16 चौके और दो छक्के जड़ित नाबाद 125 रन की पारी की बदौलत ‘मैन ऑफ द मैच’ जबकि हार्दिक पंड्या को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। पंड्या ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से भारत को सीरीज 2-1 से जीतने में अहम भूमिका निभाई।
एजेंसी- पीटीआई भाषा