Advertisement

RCB vs MI: रोहित और आर्चर पर कोच मार्क बाउचर ने दिया बड़ा अपडेट, क्या RCB के खिलाफ उतरेंगे मैदान में

रोहित शर्मा आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमिनी में कप्तानों की तस्वीर में नजर नहीं आए थे. वजह बताई गई कि उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं. इसके बाद कयास लगने लगे कि क्या वह रविवार को बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले टीम के सीजन के पहले मैच में खेलेंगे या नहीं. इसके साथ ही पेसर जोफ्रा आर्चर, जो पिछला पूरा सीजन नहीं खेले थे, पर भी सवाल थे. कोच मार्क बाउचर ने अब इन सब सवालों के जवाब दिए हैं.

RCB vs MI: रोहित और आर्चर पर कोच मार्क बाउचर ने दिया बड़ा अपडेट, क्या RCB के खिलाफ उतरेंगे मैदान में
Updated: April 2, 2023 8:47 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra

बेंगलुरु: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने पुष्टि की कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अपने शुरुआती मैच में खेलने के लिए फिट हैं.

अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित (Rohit) हो सकता हैं कि टीम के शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध नहीं हों क्योंकि वह अहमदाबाद में कप्तानों के ‘फोटो शूट’ में मौजूद नहीं थे. लेकिन बाउचर ने सभी अटकलों को खारिज कर दिया.

बाउचर ने शनिवार को मैच पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हां, रोहित फिट (Rohit is Fit) हैं. उन्होंने पिछले दो दिन ट्रेनिंग की है और वह खेलने के लिए शत प्रतिशत फिट हैं. उन्हें उस सुबह अच्छा महसूस नहीं हो रहा था और एहतियात के तौर पर हमने उन्हें घर पर रहने को कहा था.’

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को बहुत सारे फोटो शूट करने होते हैं. उन्हें खुद के लिये ज्यादा समय नहीं मिलता इसलिये हमने सोचा कि यही बेहतर होगा.’

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे और वह खुद चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं.

बाउचर ने कहा, ‘जोफ्रा मैच के लिए शत प्रतिशत तैयार है. उसने आज ट्रेनिंग नहीं की, यह वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र था. उसे लगा कि वह कल के लिए तैयार है. वह कल खेलेगा.’

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सीजन बहुत खराब रहा था. टीम 10वें स्थान पर रही थी. टीम को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली थी और 10 मैच वह हारी थी. हालांकि बाउचर ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया क्योंकि वह पिछले सीजन में टीम के साथ नहीं थे.

उन्होंने कहा, 'मैं पिछले सीजन के बारे में ज्यादा कॉमेंट नहीं कर सकता क्योंकि मैं वहां नहीं था. लेकिन हमने इसके बारे में बात की है. हमारी टीम में कुछ नई प्रतिभाएं हैं, नई ऊर्जा है, कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे समझते हैं कि पिछले साल हमारा सीजन अच्छा नहीं रहा था लेकिन चीजें बहुत जल्दी बदल सकती हैं. हमारी टीम में एनर्जी अच्छी है और हम अच्छी स्थिति में हैं.'

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement