टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हो गई है. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की जर्सी की पहली झलक देखने को मिली है. स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने भी अपने ऑफिशियल अकाउंट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के फोटो शेयर किए हैं जिसमें दोनों भारतीय बल्लेबाज टेस्ट टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में नई जर्सी पहनकर उतरेगी.
इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचने के बाद एडिडास की नई ट्रेनिंग किट पहनकर प्रैक्टिस करते दिखाई दिए थे.
एडिडास ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे जर्सी पहने हुए फोटो भी शेयर किए हैं. नई जर्सी में सामने की ओर बड़े अक्षरों में इंडिया लिखा नजर आ रहा है. इससे पहले की जर्सी में स्पॉन्सर का साइज ज्यादा बड़ा होता था.
गौरतलब है कि एडिडास साल 2028 तक के लिए लिए भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर है. एडिडास ही अब भारत की पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमों की जर्सी बनाएगा. एडिडास को हर मैच के लिए बीसीसीआई को 75 लाख रुपये देने होंगे. एडिडास से पहले किलर जीन्स भारतीय टीम का आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर था. उससे पहले एमपीएल टीम इंडिया की जर्सी तैयार करता था.
टीम इंडिया की नई जर्सी सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही है. भारतीय क्रिकेट फैंस नई जर्सी में कोहली और रोहित के फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं. भारतीय टीम को इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि ये नई जर्सी टीम इंडिया के लिए कितना लकी साबित होती है.