कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी दी. जायसवाल ने लिखा, “वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना. साथ में वन एंड ओनली रोहित शर्मा.”
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले महीने सात जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है. इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिडंत होगी. यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
बाएं हाथ के इस युवा सलामी बल्लेबाज की घरेलू क्रिकेट और IPL 2023 में शानदार फॉर्म के चलते रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में एंट्री हुई है. गायकवाड़ जून में शादी करने जा रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने फाइनल स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम से दो खिलाड़ियों को निकालकर स्टैंडबाय में रखा गया है. वहीं भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल में कोई बदलाव नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल मार्श और मैथ्यू रैनशॉ को स्टैंडबाय खिलाड़ी रखा गया, वहीं हेजलवुड भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा है. चोट की वजह से हेजलवुड के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव