ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में 4 वनडे शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज रोहित शर्मा
भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 133 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। रोहित ने 129 गेंदो पर 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 133 रनों की पारी खेली। हालांकि रोहित की ये पारी भारत को जीत नहीं दिला सकी लेकिन इस पारी के साथ भारतीय उप कप्तान ने एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है।
रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में चार शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से पहले रोहित ने 2015 में मेलबर्न में 138 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक जड़ा था। इसके बाद साल 2016 के दौरे पर रोहित ने पर्थ में 171 और फिर ब्रिसबेन में 124 रनों की पारी खेली थी। अब सिडनी में 133 रन बनाकर रोहित ना केवल ऑस्ट्रेलिया में चार शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के चार प्रमुख वेन्यू पर शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा बोले-एमएस धोनी के लिए आदर्श है चौथा नंबर
रोहित से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में सबसे ज्यादा तीन शतक बनाने का रिकॉर्ड था। जिसे तोड़कर रोहित नंबर एक पर पहुंच गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो-दो शतक लगा चुके हैं। इनके अलावा शिखर धवन, गौतम गंभीर, सौरव गांगुली, मनीष पांडे, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह के नाम एक-एक शतक है।
COMMENTS