वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से एक दिन पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. ये खबर टीम इंडिया के फैंस की टेंशन बढ़ाने वाली हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल हो गए हैं. रोहित प्रैक्टिस के दौरान अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे हैं. चोट के कारण रोहित को नेट सेशन भी बीच में छोड़कर जाना पड़ा है. सोशल मीडिया पर रोहित की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह अपने अंगूठे पर सेफ्टी टेप लगाते नजर आ रहे हैं.
रोहित की चोट कितनी गंभीर है, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. बीसीसीआई की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है जिससे पता चल सके कि WTC फाइनल के पहले दिन कप्तान खेलने उतरेंगे या नहीं. रोहित की चोट टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं क्योंकि वह कप्तान होने के साथ ही टीम के सलामी बल्लेबाज भी हैं.
टीम इंडिया पहले से ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस फाइनल का हिस्सा नहीं और अब कप्तान की चोट ने टीम को मुश्किल में डाल दिया है.
WTC फाइनल के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ