×

रोहित शर्मा ने क्यों कहा- 'युजी को डिलीट मार ना यार'

रोहित शर्मा ने मजाक में कहा युजवेंद्र चहल को चैट से हटा यार। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। मंगलवार को ऋषभ पंत ने एक इंस्टाग्राम लाइव किया जिसमें रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव भी थे।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज में है। टीम फिलहाल वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद 29 जुलाई से पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। जिन खिलाड़ियों को वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए आराम दिया गया था, वे टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं। चूंकि टी20 सीरीज शुरू होने में अभी वक्त बाकी है इसलिए विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करने का फैसला किया।

फैंस के साथ बातचीत करते हुए पंत ने कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को भी अपने साथ जोड़ लिया। जैसे ही पंत ने इस चैट में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल किया, तो फैंस के लिए यह लम्हा मजेदार रहा। चारों लोगों ने थोड़ी देर बात की और इसके बाद रोहित शर्मा ने पंत से चहल को चैट से हटाने को कहा। शर्मा चहल से बहुत ज्यादा प्रभावित नजर नहीं आए।

शर्मा ने कहा- ‘युजी को डिलीट मार ना यार’

एक ओर जहां ऋषभ पंत जहां फैंस के साथ मजाक कर रहे थे और उन्हें खुश करने की कोशिश कर रहे थे, रोहित के अलग कुछ अलग ही विचार थे। कप्तान रोहित ने लाइव चैट में जुड़ने वाले फैंस के साथ ही मजाक करना शुरू कर दिया। और उन्हीं की टांग खिंचाई करने लगे।

trending this week