Advertisement

रोहित शर्मा की फेवरेट जर्मनी ने दर्ज की जीत, टवीट कर जताई खुशी

फीफा विश्‍व कप में मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में स्‍वीडन को 2-1 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

रोहित शर्मा की फेवरेट जर्मनी ने दर्ज की जीत, टवीट कर जताई खुशी
Updated: June 24, 2018 3:54 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने टोनी क्रूज (95वें मिनट) के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत स्‍वीडन को 2-1 से हराकर 2018 फीफा वर्ल्‍ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। जर्मनी की टीम इस विश्‍व कप में नंबर एक टीम के रूप में उतरी है। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने जर्मनी की इस जीत पर टवीट कर खुशी जताई है।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/sachin-tendulkar-praises-mens-hockey-team-for-winning-against-pakistan-in-champions-trophy-722025"][/link-to-post]

इस टूर्नामेंट में जर्मनी की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही थी और उसे पहले ही मैच में मैक्सिको के खिलाफ अप्रत्‍याशित हार का सामना करना पड़ा था। मैक्सिको ने जर्मनी को 1-0 से पराजित किया था।

पहले हाफ में स्‍वीडन की टीम 1-0 से आगे थी। इसके बाद जर्मनी की टीम पर बहुत दबाव आ गया था। लेकिन दूसरे हाफ में मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने अपने रुत्‍बे के मुताबिक प्रदर्शन कर अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा।

अब दो मैचों में जर्मनी के तीन अंक हो गए हैं। जर्मनी ने कभी किसी विश्‍व कप में पहले दो मैच नहीं हारे हैं। वैसे जर्मनी कभी ग्रुप दौर से बाहर भी नहीं हुई है। वो वर्ष 1938 में पहले राउंड में बाहर हुई थी लेकिन उस समय शुरुआत से ही नॉकआउट दौर हुआ करता था।

टोनी क्रूस ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में गोल दागकर मौजूदा चैंपियन जर्मनी को स्वीडन पर 2-1 से जीत दिलाकर उसकी फीफा विश्व कप 2018 के नाकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा।

अब जर्मनी अपने दम पर अंतिम 16 में जगह बना सकता है। उसे ग्रुप एफ में अपना आखिरी मैच बुधवार को दक्षिण कोरिया से खेलना है।

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने टोनी क्रूज की जमकर प्रशंसा की है। क्रूज रियल मैड्रिड क्‍लब के लिए खेलते हैं। रोहित आयरलैंड-इंग्‍लैंड दौरे के लिए शनिवार को रवाना हुए। आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। उन्‍होंने अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडल पर क्रूज के खेल की सराहना की।

— Rohit Sharma (@ImRo45) June 23, 2018

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement