दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान बन सकते हैं रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे की छुट्टी!
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर की बजाय 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ हो सकती है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम का उप कप्तान बना सकता है। विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान बनें हैं, वहीं उनके वनडे टीम की कमान संभालने की भी चर्चा है। इस बीच रोहित को टेस्ट टीम में भी लीडरशिप भूमिका दी जा सकती है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई खराब फॉर्म से संघर्ष कर रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वजह रोहित को टेस्ट टीम का अप कप्तान बनाए जाने पर चर्चा कर रही है। बोर्ड का आखिरी फैसला चयनकर्ताओं की बैठक के बाद ही सामने आ पाएगा।
बोर्ड से एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, "कुछ ही दिन में चयनसमिति की बैठक होगी। रोहित को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
रोहित की नियुक्ति के साथ साथ बोर्ड अधिकारी ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के शेड्यूल पर भी बात की। उनके मुताबिक भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर की बजाय 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ हो सकती है।
उन्होंने कहा, "हालांकि ये दौरा तय शेड्यूल के हिसाब से नहीं होगा। बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को जानकारी दे दी है कि दौरे की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ हो सकती है।"
COMMENTS