×

‘‘जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब एक टीम के रूप में नाकाम रहे''

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ‘जरूरत के समय अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम’ रही।

Rohit sharma

Rohit sharma

आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार से टूट गया। भारत को खराब बल्लेबाजी की वजह से बुधवार को खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ‘जरूरत के समय अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम’ रही। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से उनका दिल भारी है।

पढ़ें:- आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में ‘चोकर्स’ साबित हो रही टीम इंडिया

खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम वर्षाबाधित सेमीफाइनल 18 रन से हार गई थी। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज एक एक रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित ने ट्वीट किया ,‘‘जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब हम एक टीम के रूप में नाकाम रहे। 30 मिनट के खराब खेल ने हमसे कप छीन लिया। मेरा दिल भारी है और आपका भी होगा। देश से मिल रहा समर्थन अतुलनीय है। आप सभी का यहां हमारा इस तरह समर्थन करने के लिये धन्यवाद।’’

इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उनकी टीम 45 मिनट के खराब खेल के कारण हार गई।

मैच के बाद कोहली ने ट्वीट किया, “सबसे पहले, मैं उन सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। आपने इस टूर्नामेंट को हम सभी के लिए यादगार बनाया और हमने उस प्रेम को महसूस किया जो आपने हमें दिया। हम सभी निराश हैं और हमें भी वैसा ही महसूस हो रहा है, जैसा आपको हो रहा है। हम अपना 100 प्रतिशत दिया। जय हिन्द।”

trending this week