Advertisement

चार साल बाद घर में वनडे सीरीज हारा भारत, रोहित शर्मा ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेवार

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, ऑस्ट्रेलिया की पारी के जवाब में भारतीय टीम भी 49.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई.

चार साल बाद घर में वनडे सीरीज हारा भारत, रोहित शर्मा ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेवार
Updated: March 22, 2023 10:53 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 21 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, ऑस्ट्रेलिया की पारी के जवाब में भारतीय टीम भी 49.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है.

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य ज़्यादा बड़ा था. दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी मुश्किल हो गई थी. उन्होंने कहा कि आज हम बढ़िया साझेदारी बनाने में सफल नहीं हो पाए. हम इसी तरह की पिच पर खेलते हुए बड़े हुए हैं और हमें उसी हिसाब से खेलना चाहिए था.

रोहित ने कहा कि ऐसा नहीं है कि 300 का लक्ष्य था लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीज़ें होते रहती हैं. हम इस सीरीज़ से काफ़ी कुछ सीख कर जा रहे हैं। हमें यह समझना होगा कि एक टीम के तौर पर हमें आगे कैसे खेलना है. मैं किसी एक या दो खिलाड़ी को दोषी नहीं कह सकता. यह हार पूरी टीम की हार है.

भारतीय टीम को इससे पहले अपने घरेलू मैदानों पर आखिरी बार मार्च 2019 में वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. भारत को साल 2019 मे ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हराया था. भारतीय टीम पहले दो मैच जीतने के बाद आखिरी तीन मैच हार गई थी.

बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलिया की पारी के जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 65 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. रोहित शर्मा 30 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद शुभमन गिल (37 रन) भी जल्दी ही चलते बने. कोहली और राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर मैच को टीम इंडिया के पक्ष में लाया, मगर यह साझेदारी टूटते ही टीम इंडिया संभल नहीं पाई. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 40 रन का योगदान दिया.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement