भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम भारत ए और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चार दिवसीय मैच से हटा दिया गया है। शर्मा का नाम शुरुआती स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन बीसीसीआई मेडिकल टीम और टीम मैनेजमेंट से बातचीत के बाद चयनसमिति ने उनका नाम हटाने का फैसला किया।
बता दें कि चयनसमिति ने ये फैसला रोहित के वर्कलोड को ध्यान में रखकर लिया गया। रोहित ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेली। जिसके बाद विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टी20 सीरीज में उन्होंने कप्तानी भी की। रोहित की कप्तानी में भारत 3-0 से टी20 सीरीज जीता।
इंडिया ए टीम अंजिक्य रहाणे की अगुवाई में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ माउंट मानगुनई में 16 नवंबर से पहला चार दिवसीय मैच खेलने वाली है। रोहित अब 16 नवंबर को भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), के गौतम, शाहबाज नदीम, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, दीपक चहर, रजनीश गुरबानी, विजय शंकर, केएस भारत (विकेटकीपर)।