×

WTC Final: मुश्किल हैं हालात पर ऐसी बनेगी बात, रोहित शर्मा की बल्लेबाजों को नसीहत

रोहित शर्मा ने कहा कि आम तौर पर इंग्लैंड में बल्लेबाजी आसान नहीं होती. आपको हमेशा तैयार रहना पड़ता है. लेकिन...

Rohit-Sharma 1280x720

रोहित शर्मा की बल्लेबाजों को नसीहत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड की पिचों पर बल्लेबाजी आसान नहीं होती. इस बात को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी समझते हैं. रोहित का कहना है कि इसके लिए बल्लेबाजों को तैयार रहना चाहिए.

रोहित ने कहा, ‘इंग्लैंड में आमतौर पर परिस्थितियां बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होती है. लेकिन जब आप चुनौती के लिए तैयार हों, तो आपको पता है कि एक बल्लेबाज के तौर पर आप कुछ कामयाबियां हासिल कर सकते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक चीज का मुझे बल्लेबाजी के दौरान (2021) अहसास हुआ कि आप कभी भी पूरी तरह सेट नहीं होते क्योंकि मौसम बहुत बदलता रहता है. तो आपको लगातार अधिक समय के लिए ध्यान केंद्रित करना होता है और इस फॉर्मेट की यही चुनौती है. आपको वह मेसेज मिल जाएगा या फिर आपको यह अहसास हो जाएगा कि कब गेंदबाज पर हावी हो सकते हैं और तब आपको इसके लिए तैयार होना चाहिए और सबसे जरूरी बात है कि आपको वहां होना चाहिए.’

रोहित ने इसके साथ ही दी ओवल में बल्लेबाजी के लिए जरूरी परिस्थितियों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘जैसाकि आपको पता है कि यह बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छी विकेटों में है. आपको अपने शॉट्स का अच्छा नतीजा मिलता है. स्क्वेअर बाउंड्री बहुत तेज हैं. तो इससे आपको लंबे समय तक अधिक कामयाब होने का बेहतर मौका मिलता है.’

Rohit
Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अगले दो महीनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अधिक वर्कलोड पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘तो, हां जब हमें ब्रेक लेने का मौका मिलेगा हम लेंगे. मैंन हमेशा कहा है कि हमें अगले दो महीनों में छह टेस्ट मैच खेलने हैं. मैं ज्यादा नहीं कम को ज्यादा पसंद करता हूं. यह एक गेंदबाज की सोच का नजरिया है. मुझे हमेशा लगता है कि तैयार होने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं लगता. और फिर मैं आश्वस्त रहना चाहता हूं कि शारीरिक रूप से फिट रहूं.’

trending this week