Advertisement

रोहित शर्मा लॉन्च करेंगे क्रिकेट कॉमिक सीरीज 'हाइपर टाइगर्स'

हाइपर टाइगर्स में भविष्य के भारत को दिखाया गया है जो साल 2077 है

रोहित शर्मा लॉन्च करेंगे क्रिकेट कॉमिक सीरीज 'हाइपर टाइगर्स'
Updated: December 17, 2015 2:09 PM IST | Edited By: CricketCountry Staff

 यह डिजिटल कॉमिक अगले साल 1 फरवरी से सभी प्रकार की डिवाइसों की सहायता से रोहित के फेसबुक पेज से पढ़ी जा सकेगी © AFP
यह डिजिटल कॉमिक अगले साल 1 फरवरी से सभी प्रकार की डिवाइसों की सहायता से रोहित के फेसबुक पेज से पढ़ी जा सकेगी © AFP

दिल्ली। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा अब एक नई पर्यावरणीय सुपरहीरो टीम लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रोहित की इस सुपरहीरो टीम का नाम 'हाइपर टाइगर्स' है। यह कॉमिक ग्राफिक्स इंडिया, यूके की आईएसएम कोमिक्स और कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट के आपसी सहयोग से तैयार की गई है। यह डिजिटल कॉमिक अगले साल 1 फरवरी से सभी प्रकार की डिवाइसों की सहायता से रोहित के फेसबुक पेज और मोबाइल एप ग्राफिक पीओपी के माध्यम से पढ़ी जा सकेगी। हाल ही में रितिका साजदेह के साथ विवाह के बंधन में बंधने वाले रोहित ने कहा, "भारत में जो सुपरहीरो बनाने के लिए नए ग्राफिक्स बनाने का काम किया जा रहा है उसका मैं हमेशा से बड़ा मुरीद रहा हूं। उनके साथ मिलकर भारत का पहला क्रिकेट आधारित हीरो बनाने का आइडिया वास्तव में बेहतरीन है।" ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की पत्नी रितिका साजदेह के बारे में जानें रोचक बातें

उन्होंने आगे कहा, "हाइपर टाइगर्स क्रिकेट की एक्शन से भरी हुई कॉमिक है जो इस खेल के भविष्य को परिकल्पित करती है। इस कॉमिक में आज के क्रिकेट से कुछ भिन्न चीजें भी जानने को मिलेंगी। इसकी स्टोरी में अपने ग्रह की कुछ गूढ़ बातों को भी बताया गया है और लुप्त हो रहे वन्यजीवों के प्रति भी चिंता जाहिर की गई है, जो इस समय हमारे सामने सबसे बड़ा वैश्विक मुद्दा है। ये भी पढ़ें: रितिका साजदेह के हुए रोहित शर्मा(फोटो गैलरी)

हाइपर टाइगर्स और ग्रीन टाइगर ऐसे कॉर्पोरेट(सीएसआर के साथ), कॉमर्शियल और डिजिटल और मार्केटिंग स्पॉन्सर की तलाश में हैं जो उनकी पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सकारात्मक सामाजिक बदलाव की महात्वाकांक्षा को बढ़ावा दें। हाइपर टाइगर्स में भविष्य के भारत को दिखाया गया है जो साल 2077 है। इसमें भारत की ग्रामीण जनता की जबरदस्त वृद्धि और उनकी क्रिकेट टीम के बारे में जिक्र किया गया है, जिसमें उनका रहस्यमयी हीरो क्रिकेटर ग्रीन टाइगेर शामिल रहता है। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 दिसंबर को

यह कॉमिक एक बेहतरीन कहानी का छोटा अंश मालूम होती है जिसमें कई पर्यावरणीय मुद्दों और सामाजिक विकास को मुद्दा बनाया गया है। इसमें भविष्य में परंपराओं के तकनीकि से टकराव के बारे में भी बताया गया है। इस कॉमिक का हीरो नकाब पहनने वाला बागी क्रिकेटर है जो ग्रीन टाइगर के नाम से जाना जाता है। इस हीरो के पास अद्भुत शक्तियां हैं जिसके सहारे वह पृथ्वी और प्रकृति को बांध सकता है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement