भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 73 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया है. टीम इंडिया के कप्तान मैच से पहले हादसे का शिकार होने से बच गए, जिसका वीडियो सामने आया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस से पहले मैदान की तरफ आ रहे हैं. सीढ़ी से उतरते वक्त रोहित शर्मा का पैर फंसा और वह लड़खड़ाते नजर आए. रोहित शर्मा हादसे का शिकार हो सकते हैं, मगर वह समय रहते संभल गए. हालांकि रोहित शर्मा का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है.
यहां देखें वीडियो: