भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड टीम इंडिया के गेंदबाजों पर हावी रहे. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 327 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे. ट्रेविस हेड शतक जमाने में कामयाब रहे जबकि स्टीव स्मिथ अपने शतक से 5 रन दूर थे. पहले दिन रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हुए. हालांकि दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और ट्रेविस हेड को 163 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजने में कामयाब रहे. हेड के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ का साथ देने के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी मैदान में आए.
दूसरे दिन पहला विकेट झटकने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बनाना शुरू कर दिया. स्मिथ अपने पैर जमा चुके थे तो भारत ने कैरी पर हमला बोलने के इरादे से शमी को गेंदबाज थमाई. शमी ने एलेक्स कैरी को लगातार 2 गेंदों पर बीट भी किया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने गंभीरता दिखाने के बजाय अंपायर के साथ ऐसी हरकत कर दी जिससे मजाकिया माहौल बन गया.
दरअसल, 97वें ओवर की 5वीं गेद एलेक्स कैरी के पैड पर जाकर लगी, अपील हुई लेकिन अंपायर ने नकार दिया. रोहित शर्मा ने रिव्यू भी नहीं लिया. ओवर की आखिरी गेंद 5वीं गेंद की एकदम रिप्ले रही और एक बार फिर अंपायर ने अपील ठुकरा दी. अब कैमरे की निगाहें रोहित शर्मा पर गईं जो मस्ती के मूड में दिख रहे थे. भारत के कप्तान ने रिव्यू का इशारा लगभग कर ही दिया था लेकिन लगातार दूसरी बार रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया.
दरअसल, हुआ यूं कि अपील के बाद रोहित रिव्यू लेना तो चाहते थे लेकिन वह पूरी तरह से श्योर नहीं थे. इसके बाद रोहित ने रिव्यू के लिए अपने हाथ हवा में जरुर किए लेकिन सही से T का साइन नहीं बनाया जिसका अंपायर पर भी कोई असर नहीं हुआ. अपने कप्तान की इस हरकत पर रवींद्र जडेजा हंसने से खुद को रोक नहीं सके.