×

टेस्‍ट में नहीं चुने जाने पर रोहित शर्मा ने किया टवीट, जताई नाराजगी

भारतीय बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक 25 टेस्‍ट मैच खेले हैं।

Rohit Sharma © Getty Images

मौजूदा इंग्‍लैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में लगातार 2 शतक लगाने के बाद भारतीय टीम के बल्‍लेबाज रोहित शर्मा को उम्‍मीद थी कि उन्‍हें टेस्‍ट सीरीज में भी खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन चयनकर्ताओं ने रोहित को फिर नजरअंदाज कर दिया है। ऐसे में रोहित ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sri-lanka-vs-south-africa-2nd-test-we-are-underdogs-in-sri-lanka-keshav-maharaj-727474″][/link-to-post]

रोहित ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में शतक लगाकर भारतीय टीम को 2-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके बाद उन्‍होंने पहले वनडे में भी शतक लगाया था। रोहित वनडे में तीन दोहरा शतक और टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज हैं।

रोहित ने अपने ऑफिशियल टिवटर अकाउंट पर लिखा, ‘कल सूरज फिर निकलेगा।’ इस तरह से रोहित ने भारतीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए उन्‍हें ये बताने की कोशिश की है कि वो दोबारा मजबूती के साथ वापसी करेंगे।

25 टेस्‍ट खेले हैं रोहित ने

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अब तक 25 टेस्‍ट मैच खेले हैं। उन्‍होंने 2013 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। रोहित ने 39.97 की औसत से टेस्‍ट में कुल 1,479 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्‍ट स्‍कोर 177 रन रहा है।

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रहे थे फेल

रोहित ने अपना अंतिम टेस्‍ट मैच इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में खेला था। सेंचुरियन में खेले गए इस टेस्‍ट मैच में रोहित कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। उन्‍होंने पहली पारी में 10 जबकि दूसरी पारी में 47 रन बनाए थे।

trending this week