Advertisement

IND vs AUS: अपने गेंदबाजों की इस हरकत से परेशान रोहित, बोले- हर दिन माइलस्टोन हो रहे उनके

IND vs AUS: अपने गेंदबाजों की इस हरकत से परेशान रोहित, बोले- हर दिन माइलस्टोन हो रहे उनके

इस वीडियो में रोहित कह रहे हैं कि हर गेंदबाज रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में गेंदबाजी करने के लिए आतुर रहता है।

Updated: February 11, 2023 7:00 PM IST | Edited By: Vanson Soral
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दुनिया की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने रोहित शर्मा के शतक के दम पर पहली पारी में 400 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत ने 223 रन की बढ़त ले ली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज एक सत्र में ही 32.3 ओवर में 91 रन पर ढेर हो गई।

रोहित शर्मा ने जीते के बाद कहा कि उन्होंने कंगारू टीम के महज एक ही सत्र में सिमटने की उम्मीद निश्चित रूप से नहीं की थी। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इस मैच के तीन दिन में खत्म होने की उम्मीद के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ‘‘नहीं, मैंने उम्मीद नहीं की थी।’’

इस बीच रोहित शर्मा का तीसरे दिन मैच जीतने के बाद इरफान पठान से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारतीय गेंदबाजों की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रोहित कह रहे हैं कि हर गेंदबाज रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में गेंदबाजी करने के लिए आतुर रहता है। उन्होंने कहा, "सब आसपास हैं यार। हर दिन माइलस्टोन हो रहे हैं उनके। कोई 5 विकेट ले रहा है। कोई 20 बार 5 विकेट ले लिया। किसी ने 250 लिया तो किसी ने 450 विकेट लिया। हर दिन कोई न कोई माइलस्टोन के पास पहुंच रहा है।"

रोहित ने आगे कहा, "मैं इतना देखता नहीं हूं। ये गेंदबाज मेरे पास आकर बोलते हैं, यार मैं 250 के पास हूं, मेरे को बॉल दे यार। वो 450 के पास है, मेरे को बॉल दे यार। मेरे 4 विकेट हो गए यार, मुझे 5वां विकेट चाहिए। वनडे में मोहम्मद सिराज मेरे पास आकर कहता है कि मुझे बॉल दो। त्रिवेंदम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 22 ओवर में से सिराज ने 10 ओवर डाल दिए वो रुकी ही नहीं रहा है।"

नागपुर टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी और रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया। दोनों ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 15 विकेट झटके। जडेजा ने टेस्ट में 11वीं बार जबकि अश्विन ने 31वीं बार 5 विकेट हॉल का कमाल किया।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement