न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2021 Final) जिताने में अहम भूमिका निभाई। 37 साल के टेलर से बीते कुछ सालों से लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर सवाल किया जा रहा है. अपने देश को टेस्ट चैंपियन बनाने के बाद टेलर के लिए पेशेवर क्रिकेट से विदाई लेने का ये सही वक्त हो सकता है.
रॉस टेलर (Ross Taylor) से हाल ही में पत्रकारों ने पूछा कि क्या वो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक टेलर ने फिलहाल क्रिकेट को विदाई देने से इनकार कर दिया है. टेलर का मानना है कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है.
रॉस टेलर (Ross Taylor) ने कहा, “मैं क्रिकेट से काफी प्यार करता हूं. अभी भी काफी कुछ सीखना चाहता हूं और बेहतर होना चाहता हूं. मैं इस वक्त बस क्रिकेट खेलने की इच्छा रखता हूं. चाहे वो किसी भी स्तर पर हो. जब तक संभव हो मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा.”
रॉस टेलर (Ross Taylor) ने आगे कहा, “आमतौर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 34-35 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. मैं इस वक्त 37 साल का हूं. अब मुझे समझ आ गया है कि वो ऐसा क्यों करते हैं.”
“रिटायरमेंट के बाद भी कुछ वर्षों तक वही काम करते हैं जो आप पहले कर रहे होते हो. मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट खेल सकता हूं. अब भी मुझे अपने देश और न्यूजीलैंड के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलना पसंद है.”