Advertisement

स्पिन को कैसे खेलते हैं, रोस्‍टन चेज ये अच्‍छी तरह जानते हैं : लॉ

चेज हैदराबाद टेस्‍ट की पहली पारी में स्टंप तक 98 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

स्पिन को कैसे खेलते हैं, रोस्‍टन चेज ये अच्‍छी तरह जानते हैं : लॉ
Updated: October 12, 2018 9:19 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ का कहना है कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के जुझारू जज्बे में रोस्टन चेज का घरेलू मैदान पर स्पिनरों का डटकर सामना करने का अनुभव अहम साबित हुआ।

चेज स्टंप तक 98 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, जिससे वेस्टइंडीज ने सात विकेट गंवाकर 295 रन बना लिए थे।

लॉ ने कहा, ' मुझे लगता है कि वह स्पिन को बखूबी समझते हैं। वे घरेलू क्रिकेट में कैरेबियाई सरजमीं पर स्पिनरों का काफी सामना करते हैं।'

चेज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वह क्रिकेट के मैदान पर डटकर सामना करना पसंद करते हैं। वह स्पिन खेलने का लुत्फ उठाते हैं। उन्‍होंन तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी कड़ी मेहनत की है और यह अब कमजोरी नहीं रह गई है। अब यह मजबूती बननी शुरू हो गई है।'

चेज ने जमैका में भारत के खिलाफ 2016 में हुए टेस्ट मैच में पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था। उन्‍होंने अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन को छह घंटे तक हताश किया और अपनी टीम को उस टेस्‍ट मैच को ड्रॉ कराने में मदद की।

(इनपुट-एजेंसी)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement