बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का इरादा रविवार को घरेलू मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर दबदबा बरकरार रखने का होगा.
आईपीएल 2020 के बाद से आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ पांच में से तीन मैच जीते हैं. अब तक आईपीएल नहीं जीत सकी आरसीबी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जीत के साथ आगाज करके घरेलू दर्शकों को मुस्कुराने के मौके जरूर देना चाहेगी.
जहां तक मुंबई इंडियंस की बात है वह 2012 में आखिरी बार आईपीएल का पहला मैच जीती थी. इसके बाद से वह कभी भी अपना पहला मैच नहीं जीती है लेकिन उसने पांच बार खिताब जरूर जीता है.
देखना यह है कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) जैसे खिलाड़ियों के बिना आरसीबी का प्रदर्शन कैसा रहता है चूंकि दोनों चोटों के कारण पहले हाफ में नहीं खेल सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं.
इंग्लैंड के विल जैक्स (Will Jacks) पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं. पाटीदार ने पिछले साल आठ मैचों में 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे. उन्होंने पहले क्वालीफायर में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से सबसे तेज शतक जड़ा था. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड ने 20 मैचों में 20 विकेट लिए थे.
आरसीबी को श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा का भी इंतजार करना होगा जो राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने न्यूजीलैंड में हैं. वह शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहेंगे.न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल के रूप में हालांकि आरसीबी को निचले क्रम पर आक्रामक बल्लेबाज मिला है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी उपयोगी रन बनाने में माहिर हैं.
टॉप ऑर्डर में रन बनाने का जिम्मा कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगा. गेंदबाजी में हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज जिम्मा संभालेंगे. डुप्लेसी ने पहले दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में 369 रन बनाये थे जबकि कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है. रीस टॉपले के आने से आरसीबी की गेंदबाजी को धार मिली है.
मुंबई इंडियंस पिछले आईपीएल में 14 में से चार मैच जीतकर आखिरी स्थान पर रही थी. आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीम और पांच बार की विजेता मुंबई का लक्ष्य उस प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढने का होगा.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन चोट के कारण बाहर है. ऐसे में टीम की उम्मीदें इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर पर लगी हैं जो जैसन बेहरेनडोर्फ और आकाश मढवाल के साथ तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे.
कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी सूर्यकुमार यादव पर रन बनाने का जिम्मा होगा. ईशान किशन से पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की उम्मीद रहेगी.
टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा , सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भंडागे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रासवेल.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस , तिलक वर्मा, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, रितिक शोकीन, अर्शद खान, डुआन जेनसन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जैसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मढवाल.
मैच का समय : शाम 7 . 30 से.