
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बांग्लादेश की भारत से करारी हार के बाद कोच रसेल होमिंगो का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि बांग्लादेश को एक ऐसे तीसरे सीमर की जरूरत है जो सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी भी कर पाए।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से मात दी। अब दोनों टीमें 22 नवंबर से कोलकाता में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगी।
इंदौर से हार के बाद रसेल डोमिंगो ने बांग्लादेश टीम की पूरी सरंचना में सुधार करने पर जोर दिया। हमें टीम को संतुलन प्रदान करना होगा। इसके लिए हमें एक ऐसा सीम गेंदबाज चाहिए जो सातवें या आठवें नंबर पर आकर बल्लेबाजी भी कर पाए।
पढ़ें:- शमी का कहर देख इशांत शर्मा का मजेदार सवाल, पूछा- हमें भी बता दो आजकल…
कोच ने माना कि सरंचना में बदलाव नहीं किया गया तो कोलकाता में भी परिणाम ऐसे ही आएंगे। चयनकर्ताओं के साथ बैठकर मुझे आगे की रणनीति पर विचार करना होगा। उन खिलाड़ियों की पहचान करनी होगी जो टीम को आगे लेकर जा सकें।”
रसेल डोमिंगो ने साफ किया कि म में कई शानदार खिलाड़ी हैं। उनका सम्मान करने की जरूरत है। साथ ही हमें टीम के हित में भी कई निर्णय लेने होंगे।”
पढ़ें:- बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराकर विराट कोहली ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
टीम को मोहम्मद सैफुद्दीन जैसे तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर्स की जरूरत है, जिन्होंने वनडे और टी-20 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिलहाल वह चोट से जूझ रहे हैं।
“हमें तीन तेज गेंदबाज चाहिए। दो तेज गेंदबाजों के साथ खेलना बहुत मुश्किल है। सैफुद्दीन अच्छा विकल्प है लेकिन वो चोट से जूझ रहे हैं।”