×

यह क्या कर रहे हो रुतुराज गायकवाड़, ग्राउंडमैन से की 'बदतमीजी'

रुतुराज गायकवाड़ इस वीडियो में ग्राउंडमैन के साथ जो व्यवहार कर रहे हैं उसे बहुत ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनैशनल सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। रविवार को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय पारी के सिर्फ 3.2 ओवर का खेल ही हो पाया। भारत ने इस दौरान 2 विकेट पर 28 रन बनाए। दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन पविलियन लौट गए थे। इसके बाद सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी। हालांकि मैच के इतर रुतुराज गायकवाड़ की एक हरकत सोशल मीडिया पर ज्यादा वायरल हो रही है। लोग गायकवाड़ के एटिट्यूड से बहुत नाराज हैं।

यह घटना उस समय की है जब बरसात के कारण खेल रोकना पड़ा था। और गायकवाड़ डगआउट में बैठे हुए थे। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ग्राउंड्समैन गायकवाड़ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि गायकवाड़ उस ग्राउंड्समैन को दूरी बनाने की बात कह कर दूसरी ओर देखने लग जाते हैं।

गायकवाड़ की यह हरकत सोशल मीडिया पर यूजर्स को बिलकुल पसंद नहीं आ रही है। लोग इसे ‘अपमानजनक’ बता रहे हैं।

इस पांचवें और आखिरी मुकाबले में गायकवाड़ ने सिर्फ 10 रन ही बनाए। वह पारी के चौथे ओवर में लुंगी नगिडी की गेंद का शिकार बने।

पूरी सीरीज में गायकवाड़ सिर्फ एक बार हाफ सेंचुरी बना सके। उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनैशनल में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया था। यहां उन्होंने 57 रन की पारी खेली थी। पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ 96 रन बनाए।

भारतीय टीम अब 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में होगी।

trending this week