×

रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा एक और शतक, असम के खिलाफ खेली 168 रन की पारी

रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में सिर्फ चार मैच खेले हैं. चार मैच में उनके नाम 552 हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और एक शतक है.

Ruturaj Gaikwad (Photo-Twitter)

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में रुतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म जारी है. रुतुराज गायकवाड़ ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 220 रन की नाबाद पारी खेली थी, वहीं सेमीफाइनल में एक बार फिर उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया. असम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ ने 126 गेंद में 168 रन की पारी खेली.

रुतुराज गायकवाड़ ने 168 रन की अपनी पारी में 18 चौके और छह छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने असम के खिलाफ 50 ओवर में सात विकेट पर 350 रन बनाए. गायकवाड़ के अलावा अंकित बावने ने 110 रन बनाए. रुतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने के बीच 207 रन की साझेदारी हुई.

रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में सिर्फ चार मैच खेले हैं. चार मैच में उनके नाम 552 हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और एक शतक है.

रुतुराज गायकवाड़ का विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में प्रदर्शन:

रेलवे के खिलाफ-124 रन

बंगाल के खिलाफ-40 रन

यूपी के खिलाफ-220 रन

असम के खिलाफ-168 रन

पिछले सीजन में भी रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया था. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में गायकवाड़ ने तीन शतक जड़े थे.

trending this week