चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 3 जून को उत्कर्षा पवार के साथ शादी के बंधन में बंध गए. रुतुराज की वाइफ उत्कर्षा पवार भी एक क्रिकेटर हैं, जो महाराष्ट्र के लिए खेलती हैं. उत्कर्षा एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है. उत्कर्षा ने आखिरी बार 18 महीने पहले मैच खेला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पुणे के इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन एंड फिटनेस साइंसेज (आईएनएफएस) में पढ़ाई कर रही हैं.
गायकवाड़ को WTC फाइनल के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन उन्होंने अपनी शादी के कारण नाम वापस ले लिया. गायकवाड़ जगह फिर टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल की एंट्री हुई, जिनका IPL 2023 का सीजन बेहद शानदार रहा.
बता दें, गायकवाड़ ने एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गायकवाड़ ने बतौर सलामी बल्लेबाज सीएसके के लिए 590 रन बनाए.
रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज में रुतुराज और उत्कर्षा साथ में काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
गायकवाड़ ने उत्कर्षा के साथ ली मेरिडियन महाबलेश्वर रिज़ॉर्ट एंड स्पा में सात फेरे लिए. इस शादी में चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज और गायकवाड़ के साथी खिलाड़ी शिवम दुबे ने भी शिरकत की. दुबे अपनी वाइफ के साथ शादी में पहुंचे.