फखर जमान (Getty Images)पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। दरअसल टॉस से कुछ मिनट पहले ही पाकिस्तान टीम ने जमान के टीम से बाहर होने की खबर दी। रिपोर्ट के मुताबिक जमान को बाएं पैर में एलर्जी रिएक्शन की वजह से मुकाबले से बाहर रखा गया है।
जमान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो शानदार शतक जड़े थए। जिसके बाद उन्हें टी20 स्क्वाड में जगबह दी गई थी।
दूसरे टी20 मैच में पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अच्छी फॉर्म में चल रहे जमान की शरजील खान को मौका मिला है। बता दें कि इस मैच के साथ पाकिस्तान सुपर लीग में फिक्सिंग मामले में बैन हुए शरजील चार साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं हार्दिक पांड्या लेकिन जल्द करेंगे वापसी: जहीर खान
पाक टीम की प्लेइंग इलेवन में एक और बदलाव है- हैरिस राउफ की जगह मोहम्मद हसनेन को मौका दिया गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान, शरजील खान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैदर अली, मुहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, उसमान कादिर, मोहम्मद हसनेन।