South Africa vs West Indies Dream11 Tips and Predictions
Check Match 15 SA vs WI dream11 Team. ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप 2019 का 15वां मैच आज दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन के द एजेल बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज करने वाली वेस्टइंडीज टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में करीबी हार का सामना कर पड़ा था। ऐसे में आज के मुकाबले में जीत हासिल कर विंडीज टीम लय में लौटना चाहेगी।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि इस पर उनके टूर्नामेंट में आगे जाने की उम्मीद टिकी है। लगातार तीन मैच हार चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए अपने बाकी सारे मैच जीतने हैं और ऐसे में विंडीज के खिलाफ आज का मैच करो या मरो की स्थिति वाला है।
ICC विश्व कप: कहां देखें दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
My Dream11 Team
क्विंटन डी कॉक (CAPTAIN), शाई होप, फाफ डु प्लेसिस, रासी वान डार डूसन, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमेयर, क्रिस मॉरिस, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, एशले नर्स, ओशाने थॉमस
मैच दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1 स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी पर लाइव होगा। हॉटस्टार लाइव स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध है।
दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन
दरक्षिण अफ्रीका: जीन-पॉल डुमिनी, हाशिम अमला, डेविड मिलर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्रिस मॉरिस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डार डूसन, कगिसो रबाडा, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी
विंडीज: क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, एशले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, जेसन होल्डर (कप्तान), एविन लुईस, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, शेप होप (विकेटकीपर), ओशन थॉमस
दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज हेड टू हेड
कुल मैच: 61
दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 44
वेस्टइंडीज ने जीते: 15
बेनतीजा: 1 | टाई: 1
विश्व कप में हेड टू हेड:
कुल मैच: 6
दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 4
वेस्टइंडीज ने जीते: 2
Check Dream11 Prediction / SA Dream11 Team / WI Dream11 Team /Dream11 Guru Tips / Online Cricket Tips and more