Advertisement

साउदी का कहर, सब्बीर का शतक बेकार, न्यूजीलैंड ने सीरीज 3-0 से जीती

डुनेडिन में खेले गए आखिरी वनडे में मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन की पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम रन ही बना सकी।

साउदी का कहर, सब्बीर का शतक बेकार, न्यूजीलैंड ने सीरीज 3-0 से जीती
Updated: February 20, 2019 11:21 AM IST | Edited By: Viplove Kumar

न्यूजीलैंड ने तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में उनका क्लीन स्वीप कर दिया है। डुनेडिन में खेले गए आखिरी वनडे में मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन की पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 242 रन ही बना सकी।

बांग्लादेशी बल्लेबाज सब्बीर रहमान ने वनडे में पहला शतक जमाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। सब्बीर ने 105 वीं गेंद पर 2 छक्के और 12 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। दूसरी छोर पर किसी बड़े बल्लेबाज का साथ ना मिलने की वजह से वह मैच खत्म नहीं कर पाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शुरुआती तीन विकेट झटकर बांग्लादेश की उम्मीदों को करारा झटका दिया। पहले ही ओवर में साउदी ने तमीम इकबाल और सौम्या सरकार को चलता कर दिया। 2 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को तीन झटके लग चुके थे। साउदी ने 9.2 ओवर में 65 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 21 रन के स्कोर पर टीम में वापसी कर रहे कॉलिन मुनरो अपना विकेट गंवा बैठे। मुनरो 7 गेंद पर महज 8 रन ही बना पाए।

सीरीज में लगातार दो शतक जड़ चुके मार्टिन गुप्टिल भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे हेनरी निकोलस ने रॉस टेलर के साथ मिलकर शानदार 92 रन की साझेदारी निभाई। निकोलस 74 गेंद पर 64 रन की पारी खेलकर आउट हुए। टेलर ने पारी को आगे बढ़ाते हुए टॉम लेथम के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

टेलर ने अपने वनडे करियर का 47वां अर्धशतक बनाते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से आठ हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का कारनामा किया। इसी दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के सर्वाधिक 8007 रन के स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया। वह न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने 15 गेंद पर तेज 37 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 330 रन तक पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने दो जबकि मुर्तजा, हसन और मोहम्‍मद सैफुद्दीन ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement