सोशल मीडिया पर फैन को धमकाने के आरोप में सब्बीर रहमान की होगी जांच
बांग्लादेशी बल्लेबाज सब्बीर रहमान पर सोशल मीडिया पर फैन को धमकाने का कथित आरोप लगाया गया है।
साल 2017 में एक प्रथम श्रेणी मैच के दौरान किसी बच्चे से मारपीट करने के आरोप में फंस चुके बांग्लादेशी ऑलराउंडर सब्बीर रहमान पर एक और गंभीर आरोप लगा है। रहमान पर सोशल मीडिया पर एक फैन को धमकाने का आरोप है। जिसकी जांच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कर रहा है। दरअसल ये मामला वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद का है। क्रिकबज ने मामले में पीड़ित फैन के हवाले से लिखा, "ये बेहद चौंकाने वाला था। मैने केवल एक पोस्ट पर अपने विचार व्यक्त किए थे। मेरे एक जूनियर ने उसे (सब्बीर) इस पोस्ट में टैग कर दिया और हमे ये जवाब मिला। अगर इसमें मारपीट की धमकी ना होती तो मैं इस बात को बिल्कुल गंभीर नहीं लेता। मैं डर गया और इसे शेयर किया।"
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/tamim-iqbal-leads-bangladesh-to-18-runs-win-over-west-indies-visitors-win-series-2-1-730200"][/link-to-post]
बोर्ड इस मामले को उतनी ही गंभीरता से ले रहा है। बीसीबी प्रमुख निजामुद्दीन ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं। बोर्ड कोड ऑफ कंडक्ट के संभावित उल्लंघन की जांच के बाद कड़ा कदम उठाएगा। खिलाड़ियों, खासकर की राष्ट्रीय खिलाड़ियों को फैंस से साथ किस तरह बर्ताव करना है, इसके निश्चित दिशानिर्देश दिए गए हैं। उन्हें बताया गया है कि सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत करते समय उन्हें सावधान रहना चाहिए। क्योंकि ये सारी चीजें सार्वजनिक होती है। जब ये मामला बोर्ड के सामने आया है, यदि ऐसा कोई उल्लंघन हुआ है तो इसे अनुशासनात्मक समिति के सामने रखा जाएगा और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।"
सब्बीर के कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का ये पहला मामला नहीं है। साथी खिलाड़ी मेहदी हसन के साथ देहरादून के एक होटल रूम में झगड़ा करने के बाद उन पर छह महीने का अंतर्राष्ट्रीय बैन लगने वाला था। हालांकि कप्तान मशरफे मोर्तजा ने मामले को संभाल लिया था। उन्हीं की वजह से सब्बीर टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं।
COMMENTS