Advertisement

बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान ने क्रिकेट फैन को पीटा

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान भी शब्बीर पर महिला को पीटने का आरोप लगा था

बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान ने क्रिकेट फैन को पीटा
Updated: December 28, 2017 3:52 PM IST | Edited By: Anoop Singh

 © AFP © AFP

बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। खबर है कि शब्बीर ने एक मैच के दौरान मैदान पर मौजूद फैन को ही पीट डाला। नेशनल क्रिकेट लीग में राजशाही डिविजन के लिए खेल रहे शब्बीर ने एक फैन को बुलाकर पीट दिया। दरअसल मैच के दौरान एक फैन ने शब्बीर रहमान को गाली दी क्योंकि वो शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बाद शब्बीर रहमान ने अंपायर गाजी सोहेल और तनवीर अहमद से मैदान से बाहर जाने की इजाजत मांगी और उसके बाद उस फैन को अपने पास बुलाकर पीट दिया।

शब्बीर रहमान मुश्किल में

इस घटना के बाद शब्बीर रहमान बेहद मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड शब्बीर रहमान पर बड़ा जुर्माना लगा सकता है। शब्बीर बांग्लादेश की टीम के अहम सदस्य हैं और उनका ये बर्ताव बेहद चिंताजनक है। जिस मैच के दौरान शब्बीर ने फैन के साथ मारपीट की उसके रेफरी ने भी शब्बीर को दोषी करार दे दिया है।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/pranav-dhanawade-stops-playing-cricket-due-to-frustrations-674032"][/link-to-post]

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी की मारपीट

शब्बीर रहमान ने पहली बार किसी से मारपीट नहीं की है। वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी एक महिला से मारपीट कर चुके हैं। शब्बीर रहमान ने किसी विवाद पर महिला से हाथापाई कर डाली थी जिसके बाद उन पर 13 लाख बांग्लादेशी टका का जुर्माना लगा था। अब एक बार फिर शब्बीर ने ऐसी हरकत कर दी है तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड शब्बीर पर अनुशास्नात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड भी कर सकता है। बांग्लादेश के कई क्रिकेटर हिंसा के मामले में फंस चुके हैं। बीसीबी को इस पर कड़े नियम बनाने ही होंगे।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement