मैदान पर क्रिकेट फैन को पीटने वाले शब्बीर रहमान पर बैन, कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म
नेशनल क्रिकेट लीग के मैच में एक फैन को बुलाकर पीटने के दोषी पाए गए
© AFP
बांग्लादेश के भविष्य के स्टार माने जा रहे शब्बीर रहमान को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश क्रिकेट एसोसिएशन ने शब्बीर पर 6 महीने का बैन लगाते हुए उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया है। शब्बीर रहमान को ये सजा एक क्रिकेट मैच के दौरान अपने फैन को पीटने का दोषी पाए जाने पर दी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि शब्बीर रहमान को घरेलू मैचों से 6 महीने के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन पर 20 लाख टका (24 हजार डालर) का जुर्माना भी लगाया गया है।
क्या थी घटना?
शब्बीर रहमान नेशनल क्रिकेट लीग के मैच में राजशाही डिविजन के लिए खेल रहे थे। इस मैच के दौरान एक फैन ने शब्बीर रहमान को गाली दी क्योंकि वो शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बाद शब्बीर रहमान ने अंपायर गाजी सोहेल और तनवीर अहमद से मैदान से बाहर जाने की इजाजत मांगी और उसके बाद उस फैन को अपने पास बुलाकर पीट दिया। हैरानी की बात ये है कि ये फैन सिर्फ 12 साल का था। हैरानी की बात ये है कि जब शब्बीर को सुनवाई के लिए मैच रेफरी ने बुलाया तो उन्होंने उनके साथ भी बहस की।
शब्बीर की इस हरकत पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम नये साल के पहले दिन सभी खिलाड़ियों को कड़ा संदेश देना चाहते हैं। कोई भी खिलाड़ी भले ही कितना बड़ा हो उसे हर हाल में अनुशासन बनाये रखना होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे सुनवाई के लिये बुलाया गया था और हमें मैच रेफरी की रिपोर्ट भी मिली है। वो अब अनुबंधित खिलाड़ी नहीं है।'
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-cricket-team-future-tour-programs-ftp-schedule-2018-675063"][/link-to-post]
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी की मारपीट
शब्बीर रहमान ने पहली बार किसी से मारपीट नहीं की है। वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी एक महिला से मारपीट कर चुके हैं। शब्बीर रहमान ने किसी विवाद पर महिला से हाथापाई कर डाली थी जिसके बाद उन पर 13 लाख बांग्लादेशी टका का जुर्माना लगा था। (पीटीआई के इनपुट के साथ)
COMMENTS