Advertisement

'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान

'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान

अश्विन ने एमएस धोनी के बारे में भी बात की, जिन्होंने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में अपने पहले प्रयास में ही T20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा कारनामा कर दिखाया था।

Updated: January 29, 2023 1:28 PM IST | Edited By: Vanson Soral
भारत ने करीब एक दशक से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। टीम इंडिया आखिरी बार साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी। इसके बाद से भारत ICC खिताब के लिए तरस रहा है। हालांकि 2014 T20 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने फाइनल में जगह तो बनाई लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। पिछले 10 साल में भारत का प्रदर्शन खराब नहीं कहा जा सकता है लेकिन खिताब के सूखे के चलते कई बार विराट और रोहित को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा है। हालांकि भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन अपने साथी खिलाड़ियों की खिताब न जीत पाने के कारण होने वाली आलोचना के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हैं। अश्विन का कहना है कि किसी खिलाड़ी को आंकने के लिए आईसीसी टूर्नामेंट जीतना ही एकमात्र पैमाना नहीं होना चाहिए और अगर ऐसा है तो कम से कम उन्हें समय दिया जाना चाहिए।

अश्विन ने महान सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि क्रिकेट के भगवान को भी वर्ल्ड कप जीतने के लिए 6 बार कोशिश करनी पड़ी थी। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "यह कहना आसान है कि आपने यह खिताब नहीं जीता। 1983 के वर्ल्ड कप के बाद महान सचिन तेंदुलकर ने 1992, 1996, 1999, 2003 और 2007 वर्ल्ड कप खेले। उन्हें आखिरकार 2011 में खिताब जीतने में कामयाबी मिली। उन्हें अंतत: एक वर्ल्ड कप जीतने के लिए 6 वर्ल्ड कप का इंतजार करना पड़ा।"

अश्विन ने एमएस धोनी के बारे में भी बात की, जिन्होंने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में अपने पहले प्रयास में ही T20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा कारनामा कर दिखाया था। उन्होंने कहा, "सिर्फ इसलिए कि एक और दिग्गज एमएस धोनी ने कप्तानी संभालते ही वर्ल्ड कप जीत लिया, इसका मतलब यह नहीं है कि यह सभी के साथ होगा, है ना?"

अश्विन ने प्रशंसकों से रोहित शर्मा और विराट कोहली को समय देने की बात कही। उन्होंने कहा,'ये खिलाड़ी (रोहित शर्मा, विराट कोहली) 2007 में नहीं खेले थे। रोहित शर्मा 2011 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे। सिर्फ कोहली 2011, 2015, 2019 में खेले थे और अब वह 2023 में अपना चौथा वर्ल्ड कप खेलेंगे। उन्होंने कोई ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है। विराट ने 2011 वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। रोहित भी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टी का हिस्सा थे। तो हमें उन्हें समय देने की आवश्यकता है।"
Advertisement
Advertisement