VIDEO: सैम हैन का अद्भुत शॉट, रिवर्स स्वीप से जड़ दिया शानदार छक्का
बिग बैश लीग 2023 में ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज सैम हैन ने 41 गेंद में 73 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने सात चौका और चार छक्के लगाए.
बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज सैम हैन की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिला. सैम हैन ने 41 गेंद में 73 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने सात चौका और चार छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने रिवर्स स्वीप के जरिए शानदार छक्का जड़ा. उनका यह शॉट काफी पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो:
इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टॉर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. ब्रिस्बेन हीट ने 55 रन के स्कोर चार विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद सैम हैन और जिमी पीरसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी 13 ओवर में 133 रन की नाबाद साझेदारी की. सैम हैन ने 41 गेंद में नाबाद 73 रन (सात चौका, चार छक्के) और जिमी पीरसन ने 43 गेंद में नाबाद 57 रन (पांच चौका, एक छक्का) बनाए. ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए.This is just a ridiculous funky reverse lap flip thing from Sam Hain! #BBL12 pic.twitter.com/TOqlnrb2MW
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 22, 2023
Sam Hain making it rain ?#BBL12 pic.twitter.com/qv14ViRGkS
— KFC Big Bash League (@BBL) January 22, 2023
Also Read
- Big Bash league: बॉल रोकने के लिए चार फील्डरों ने लगाई दौड़, देखें मजेदार वीडियो
- VIDEO: सैम हैन का अद्भुत शॉट, रिवर्स स्वीप से जड़ दिया शानदार छक्का
- ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने संन्यास का किया ऐलान, यह टूर्नामेंट होगा आखिरी
- 07 छक्के और 05 चौका, सिर्फ 56 गेंद में शतक जड़कर स्टीव स्मिथ ने बनाया खास रिकॉर्ड
- VIDEO: क्लिंट हिंचक्लिफ ने बिग बैश लीग में अपनी ही गेंद पर भागकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
COMMENTS